देहरादून।
राजधानी देहरादून में शिमला रोड स्थित न्यू कॉलोनी ग्रास फॉर्म का चतुर्थ स्थापना दिवस और महाशिवरात्रि पर्व आगामी 26 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा।श्री नीलकंठ महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. शक्ति गौड़ ने कहा कि इस मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों की अगाध श्रद्धा है और यहां आकर लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले हवन, कन्याभोज और दोपहर एक बजे से भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।डॉ. शक्ति गौड़ ने बताया कि महोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और स्थानीय लोग इसमें बढ़ चढ़ कर भागीदारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पिछली बार से अधिक लोगों के समारोह में भाग लेने की संभावना है, उसी के अनुरूप तैयारियां की जा रही हैं।