16 June 2025

कैंची धाम स्थापना दिवस की तैयारी शुरू, जिलाधिकारी वंदना ने अधिकारियों के साथ की बैठक

0
IMG-20250609-WA0168

नैनीताल -.कैंची धाम स्थापना दिवस की तैयारी शुरू जिलाधिकारी वंदना ने अधिकारियों के साथ की बैठक जी हा जिलाधिकारी ने मेले को शांति एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने हेतु तैनात विभागीय अधिकारियों को दिया मेले का दायित्व* कैंचीधाम तक श्रद्धालु दर्शन हेतु जाएंगे शटल सेवा के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से, इस बार सभी शार्ट कट मार्ग( छोटे रास्ता) रहेंगे बंद.नैनीताल-भीमताल- भवाली और कैंची धाम तक सड़क मार्ग में किसी भी प्रकार के भंडारे,फ़ूड वैन और ठेले वाले रहेंगे पूरी तरह से बंद.हल्द्वानी, भीमताल, नैनीबैंड, भवाली, नैनीताल और गरमपानी से चलेगी शटल सेवा

*भवाली से आगे प्रतिबंधित रहेंगे दो पहिया वाहन, शटल सेवा के माध्यम से ही जाएंगे*

बुजुर्ग,बीमार एवं दिव्यांग के लिए लगाई जाएंगी दो अतिरिक्त शटल सेवा जो उन्हें मंदिर के गेट तक पंहुचाएंगी व लाऐंगी.12 जून तक सभी तैयारियों पूर्ण करलें अधिकारी.जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को कैंची धाम मंदिर परिसर में आगामी 15 जून को होने वाले कैंचीधाम स्थापना दिवस मेले के आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के उन्होंने मेले को सुव्यवस्थित व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते अधिकारीयों को मेले को संपन्न कराए जाने हेतु दिए गए दाईत्वों के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंची धाम का यह आयोजन हमारे जिले व राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है इसमें लाखों की संख्या में भक्त श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन को आते हैं, इसलिए किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो इस हेतु सभी अधिकारी दिए गए दाईत्वों का समय से निर्वहन करें।

कैंचीधाम तक श्रद्धालु दर्शन हेतु जाएंगे शटल सेवा के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से, इस बार सभी शार्ट कट मार्ग( छोटे रास्ता) रहेंगे

बैठक के दौरान उन्होंने श्रद्धांलुओं के वाहनों हेतु विभिन्न स्थानों में बनाई गई पार्किंग स्थलों में आवश्यक व्यवस्था पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, सफाई व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते इस हेतु तैनात सम्बंधित अधिकारीयों को 12 जून तक सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मेला परिसर में नियमित साफ सफाई करने हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती, शिप्रा नदी में नियमित साफ सफाई करने, सुरक्षा हेतु नदी किनारे ताड़बाड़ करने, सड़कों की साफ सफाई आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारीयों को दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को नैनीबैंड- सेनिटोरियम बाई पास और भीमताल बाईपास स्थित निर्माणाधीन नहर कवरिंग को जल्द पूरा करने तथा सभी पार्किंग स्थानों सहित मंदिर के समीप बनाए गए पाथवे की समय पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही आवश्यक स्थानों में साइनेज लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को कैंची धाम में निर्माणाधीन पाथवे को तीन दिन के भीतर कार्य पूरा करने को कहा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों कैंची धाम और शिप्रा नदी के आस पास विशेष साफ सफाई और सुरक्षा की दृष्टि के लिए बैरिकेड और ताड़बाड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ईओ भवाली, व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को भवाली से कैंची धाम तक नियमित साफ सफाई करने व विभिन्न स्थानों में मोबाइल टॉयलेट रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी पार्किंग स्थलों में साफ सफाई, शौचालय पानी बिजली आदि की व्यवस्था सुचारु हो इस हेतु प्रत्येक स्थान पर कार्मिक तैनात कर उनकी सूची उपलब्ध कराई जाय जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नैनीताल, भवाली, भीमताल और कैंची धाम तक सड़क मार्ग में कहीं भी फ़ूड वैन, ठेले पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। बताया कि कोई सेवादार सेवा देना चाहता है तो वह अपनी भूमि या पार्किंग स्थलों में सेवा दे सकता है इसके लिए पूर्व में उपजिलाधिकारी कैंची धाम से अनुमति लेनी होगी, सड़क किनारे या मंदिर के आस पास निशुल्क सेवा पूर्ण रूप से बंद रहेगी। जिससे मेले के दौरान सड़कों में जाम की समस्या कम रहेगी और यातायात भी आसानी से सुचारू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *