नीलकंठ मंदिर में अभी तक 26लाख कांवड़िए कर चुके हैं जलाभिषेक
पौडी -यमकेश्वर –प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर में लाखों कांवड़िए हर साल सावन माह में जलाभिषेक के लिए आते हैं।इस सावन में भी हरिद्वार से जल भरकर कांवड़ियों का हूजूम नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंच रहा हैं।
22जुलाई से शुरू हुये इस कांवड मेले में अभी तक 26लाख कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। 2अगस्त को शिवरात्रि यानि सावन की त्रयोदशी है,इस दिन कांवड़ियों की तादाद और जादा बढ जाती है।
इस विषय पर बातचीत में चौकी इंचार्ज नीलकंठ क्षेत्र के श्री लक्ष्मण सिंह कुंवर ने बताया कि अभी तक करीब 26लाख कांवड़ियों ने नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक कर लिया है।और ये कांवड यात्रा 2 अगस्त तक लाखों की संख्या में चलेगी।उसके बाद सामान्य यात्रियों का काफिला जलाभिषेक के लिए सावन की समाप्ति तक 19अगस्त तक चलता रहेगा।
सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद है। और लाखों की संख्या में आने वाले यात्रियों को सकुशल दर्शन कराना ही हमारा मुख्य उद्देश्य होता है।जो कि शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।