निगम कार्मिकों के नियमितीकरण को हाई कोर्ट का आदेश लागू किए जाने के सबंध में सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश।
उत्तराखंड राज्य निगम कर्मचारी – अधिकारी महासंघ के आह्वान पर ऋषिकेश परिक्षेत्र में स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम की विभिन्न इकाइयों यथा पर्यटक आवास गृह, गैस एजेंसी, फैक्ट्री एवं यात्रा कार्यालय के कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार निगम कार्मिकों के तत्काल नियमितीकरण की मांग की है। उच्च न्यायालय आदेश पारित कर चुका है कि निरंतर 10 वर्षों की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इस चिर प्रतिक्षित मांग को पूरा करवाने के लिए निगम कार्मिक महासंघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उप जिला अधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि तत्काल प्रदेश सरकार नियमितीकरण का शासनादेश जारी करे। यह ज्ञापन जीएमवीएन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनमोहन चौधरी के नेतृत्व में दिया गया।