प्रत्येक नागरिक को उत्पादों के मानकों की जानकारी होनी चाहिए : मुन्ना सिंह चौहान

भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून द्वारा ग्रामीण उपभोक्ताओं में गुणवत्ता जागरूकता की अनूठी पहल
विकासनगर : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून द्वारा ग्राम बारोटीवाला, ब्लॉक विकासनगर, जनपद देहरादून स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में “मानक चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण ुपभोक्ताओं को गुणवत्ता मानकों, मानकीकरण, आईएसआई चिह्नित उत्पादों तथा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत बीआईएस देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। उन्होंने “मानक चौपाल” की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि यह पहल ग्रामीण समुदाय को गुणवत्ता और उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने में एक सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर बीआईएस अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनसमूह को आईएसआई चिह्न की पहचान, नकली उत्पादों से बचाव, तथा “बीआईएस केयर” मोबाइल एप के उपयोग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उपभोक्ताओं के अधिकारों, गुणवत्ता युक्त उत्पादों की खरीद के लाभ और प्रमाणीकरण प्रक्रिया पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
“मानक चौपाल” कार्यक्रम ने ग्राम बारोटीवाला में गुणवत्ता और मानकों के प्रति एक नई सोच को जन्म दिया, जिसे स्थानीय नागरिकों ने भरपूर सराहा। बीआईएस की यह पहल निश्चित रूप से भविष्य में ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए एक मार्गदर्शक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर सौरभ चौरसिया, सहायक निदेशक, श्रीमती सरिता त्रिपाठी, मानक संवर्धन अधिकारी, एवं श्री बिशन रावत, संसाधन अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहभागिता निभाई।