13 February 2025

डीएम ने जनता दर्शन/जनसुनवाई में आने वाले बजुर्ग/दिव्यांग फरियादियों की समस्या को देख सुविधा मुहैया कराने का लिया निर्णय,

0
IMG-20250131-WA0264

 

कलेक्ट्रट में बुजुर्ग /दिव्यांग फरियादियों के लिए डेडिकेटेड वाहन सुविधा जल्द

 इससे पहले बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को डीएम कार्यालय के वाहनों से सम्बन्धित कार्यालयों में समस्या निस्तारण हेतु भेजा रहा था।

दिव्यांग/ वृद्धजनों को विकास भवन,जिला समाज कल्याण, तहसील व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीनिय सिटीजन, महिला सेल सहित अन्य विभागों के जाने की मिलेगी सहूलियत।

बुजुर्ग/ दिव्यांग  फरियादियों को Facilitate करने हेतु स्थायी व्यवस्था सुदृढ करना आवश्यक था, जिसके लिए डीएम ने MG Comet का इलेक्ट्रीक वाहन क्रय के आदेश जारी किए।

दिव्यांग एवं बुजुर्गों के सहयोग के लिए वाहन में एक पीआरडी स्वयंसेवक रहेगे तैनात।

देहरादून दिनांक 31 जनवरी 2025,(जि.सू.का), जिलाधिकारी सविन बसंल ने जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाले बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को समस्या के निस्तारण हेतु अन्य कार्यालयों में परिवहन के लिए अभिनव पहल करते हुए इस कार्य के लिए एक समर्पित वाहन की व्यवस्था की गई है, जिसका कार्यादेश निर्गत किया गया है। अब जल्द ही एक वाहन मिलने जा रहा है जो बुजुर्ग एवं दिव्यांग को लिए परिवहन का कार्य करेगा।
जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग एवं जरूरतमंद फरियादियों जिनकी शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण हेतु अन्य विभागांे में सीनियर सिटीजन सेल, विकासभवन आदि के लिए परिवहन हेतु जिलाधिकारी अपने कार्यालय के वाहन से भेजते थे, अब डीएम ने इसके लिए एक समर्पित वाहन की व्यवस्था कर दी है जिसके लिए एमजी कॉमेट कम्पनी को इलेक्ट्रीक वाहन उपलब्ध कराने हेतु कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं, जल्द ही वाहन मिल जाएगा जो कलेक्टेªट परिसर में रहेगा। इसके एक वाहन चालक तथा एक होमगार्ड तैनात रहेगा जो फरियादियों को सम्बन्धित कार्यालयों में पहंुचाने का कार्य करेगा।
—-0—-
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed