27 July 2024

सरकारी कार्यालयों में करें ई-ऑफिस विकसितः अपर मुख्य सचिव

0

देहरादून। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। अधिकारियों ने एसीएस को प्रस्तुतीकरण के माध्मय से जनपदों की जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों में हवाई सेवा विकसित की जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फास्ट मोड में कार्य करने को कहा गया। क्रेश बैरियर के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में जितने भी क्रेश बैरियर चिह्नित किए गए हैं, उन्हें इस वर्ष पूर्ण कर लिया जायेगा।

बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फर्नीचर के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, शीघ्र ही फर्नीचर की आपूर्ति कर दी जाएगी। बताया कि शासकीय स्कूलों में वर्ष 2022-23 में 12 मेगावाट के सोलर प्लाण्ट लगा चुके हैं। इस वर्ष 2074 स्कूलों में 15.5 मेगावाट के सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि ई-ऑफिस के कार्य में तेजी लाई जाए। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जाए और सरकारी कार्यालयों का अधिक से अधिक कार्य ई-ऑफिस की माध्यम से ही किया जाये।

प्रदेश में कृषि, उद्यान व वन विभाग के अधिकारियों ने बायो-फैंसिंग के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि बायो-फैंसिंग कहां-कहां होनी है, उनमें कौन से प्रजाति के पेड़-पौधे लगाए जाने हैं उसका पूरा विवरण उपलब्ध होना चाहिए।

बैठक में पुस्तकालयों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण, विज्ञान व नवाचार केन्द्रों की स्थापना व सुदृढ़ीकरण, इंडोर व ओपन स्टेडियम की स्थापना व सुदृढ़ीकरण के अलावा जनपद मुख्यालयों में ऑडिटोरियम, संस्कृति केन्द्रों की स्थापना आदि की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

मौके पर सचिव सुरेन्द्र नारायण पांडेय, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव सी. रवि शंकर, रंजना राजगुरू समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *