नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बने दीपम सेठ सोमवार को किया कार्यभार ग्रहण
देहरादून –उत्तराखंड : नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया, और उनके साथ ही दो महत्वपूर्ण आईपीएस अधिकारियों की तैनाती का भी ऐलान हुआ। गृह सचिव शैलेश बगौली द्वारा सोमवार की रात 8 बजे जारी किए गए आदेश के तहत, पूर्व कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को अब अपर पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अभिनव कुमार, जो पहले अपराध और कानून व्यवस्था के प्रभारी थे, अब कारागार प्रशासन की देखरेख करेंगे। इसके साथ ही, कारागार प्रशासन की जिम्मेदारी संभाल रही आईजी विमला गुंज्याल को अब सतर्कता विभाग का दायित्व सौंपा गया है।