6 December 2024

बस दुर्घटना से सीएम धामी व्यथित, दिये जांच के आदेश,सम्बंधित के एआरटीओ निलंबित

0

 

देहरादून॥

अल्मोड़ा बस दुर्घटना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।

सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।

जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

रामनगर-सल्ट बस दुर्घटना के 18 पुरुष व 6 महिलाएं रामनगर अस्पताल में भर्ती है।बस हादसे में घायल यात्रियों को उपचार के रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया है। नैनीताल जिले के सीएमओ हरीश पंत मोके पर मौजूद स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी घायलों का हाल पूछने अस्पताल पहुचे।

रामनगर – इस बस हादसे में 22 लोगो के मरने की सूचना आपदा कंट्रोल को मोके से पटवारी ने दी है,बस में अनुमानित सवार 35 से 40 यात्री बताए जा रहे हैं

20 घायल बताए जा रहें है आकड़ा अभी और बढ़ सकता है
यात्री को वापस रामनगर लेकर आ रही गढ़वाल मोटर्स यूज़र्स की बस कूपी क्षेत्र के समीप गिरी गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को रामनगर लेकर आ रही थी गढ़वाल मोटर्स यूज़र्स यूनियन बस खाई में गिरी बस का नम्बर यूके 12 पीए 0061है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed