24 March 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर विधानसभा के गरूड़ में चुनावी रैली को संबोधित किया

0
01-e.jpg

अल्मोड़ा लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के प्रचार में सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज बागेश्वर विधानसभा के गरूड़ में चुनावी रैली को संबोधित किया उन्होंने देश के विकास के लिए क्षेत्रीय जनता से भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा को वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्यो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। सभी लोगों के लिए एक कानून होगा। उन्होंने कहा कि, आज के समय में देश मोदीजी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। प्रधानमंत्री ने इसी के अनुरूप राज्य के लिए दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए मोदी सरकार को फिर से लाने की जिम्मेदारी जनता की है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कामों को आगे बढ़ाने का काम अजय टम्टा ने किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आप सबको अपनी और से प्रणाम भेजा है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी बढ़चढ़ कर आगे आए और भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को विजयी बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *