6 December 2024

मुख्यमंत्री धामी कैबिनेट ने 5000 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट प्रस्ताव को दी मंजूरी,अनुपूरक बजट पर कैबिनेट ने लगाई अपनी मुहर

0

देहरादून। धामी सरकार 21 अगस्त से गैरसैंण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र में करीब 5000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश करेगी। आज सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में अनुपूरक बजट पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। आज कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले कैबिनेट के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद कैप्टन दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कैबिनेट के अन्य फैसले

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दरों का पुननिर्धारण किया गया है. राज्य मंत्रिमंडल ने इसके लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का विशेष आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया
राज्य में नीति नियोजन से सम्बंधित संस्थान स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर एम्पोवेरिंग एंड ट्रांस्फोर्मिंग उत्तराखंड (सेतु) के नाम को बदलकर भारत सरकार में गठित आयोग की तर्ज पर स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर एम्पोवेरिंग एंड ट्रांस्फोर्मिंग उत्तराखंड (सेतु) आयोग करने को स्वीकृति।
उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग (समूह क, ख और ग) सेवा संशोधन नियमावली- 2024 को प्रख्यापित करने को मंजूरी।
उत्तराखंड राज्य प्रोटोकॉल (अराजपत्रित) सेवा नियमावली – 2024 के प्रख्यापन को मंजूरी।
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक वित्तीय प्रत्यावेदन को विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी।
राज्य की सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों में मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान करने को मंजूरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed