यात्रियों से भरी बस पलटी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया

जानें पूरा मामला
उत्तराखंड के टिहरी से खबर सामने आ रही है, जहां भद्रकाली मंदिर से टिहरी रोड की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई जिससे चारों तरफ तफरी मच गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से एम्स अस्पताल और नरेंद्र नगर भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह ऋषिकेश से चलकर गढ़वाल मंडल विकास निगम की बस टिहरी के चंबा स्थित लमगांव जा रही थी कि, अचानक बस अनियंत्रित होकर भद्रकाली के आगे पलट गई, बस में 35 से 40 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसा होते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई और घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया
घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश एम्स अस्पताल और नरेंद्र नगर भेजा गया है, फिलहाल अभी तक कोई भी जनहानि की खबर सामने नहीं आ रही है।

 
                       
                       
                       
                      