यूसीसी के पोर्टल और नियमावली के लोकार्पण के साथ ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू

देहरादून वो कहते है कुछ लोग वादे करते है लेकिन कुछ उसको ज़मीन पर उतार कर उसको सच करने का मादा रखते है देश भर में नजीर बन जाने को उत्तराखंड ने अपने पख फैलाये है जिसका असली जिम्मा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जाता है धामी जिस समय मुख्य सेवक सदन में यूसीसी के पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण कर रहे थे वो एक ऐसे इतिहास की तरफ जा रहे थे जिसकी खुशी हर किसी के चेहरे पर देखी जा रही थी लेकिन खुद पुष्कर सिंह धामी उत्साही और नयी ऊर्जा से लबरेज देखे गए।

यूसीसी के पोर्टल और नियमावली के लोकार्पण के साथ ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है धामी सरकार को अपना वादा पूरा करने में भले ही कुछ समय पहले जनता से किये वादे को पूरा करने की खुशी साफ तरह से नज़र आई मुख्य सेवक सदन के हाल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित यूसीसी से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे
उत्तराखंड में ढाई साल की तैयारियों के बाद आज समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार मुख्य सेवक सदन में यूसीसी के पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण किया शासन स्तर के कई अधिकारी मोके पर रहे। गृह सचिव की ओर से शनिवार को इसके संबंध में पत्र भी जारी कर दिया गया था। इसी के साथ समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया।