22 November 2024

केंद्रीय बजट विकसित भारत निर्माण की कल्पना को करेगा साकारः अग्रवाल

0

ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी की ओर से ढालवाला में केंद्रीय बजट पर चर्चा आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वर्तमान बजट को 2047 के विकसित भारत निर्माण को साकार करने वाला बताया। कहा कि बजट किसान, महिला, युवा और गरीबो की तरक्की और खुशहाली के साथ उत्तराखंड में विकास की गति तेज करने वाला है।

अग्रवाल ने केन्द्रीय बजट के प्रावधानों और विशेषकर उत्तराखंड के संदर्भ में इसे विकास की गति तेज करने वाला बताया। उन्होंने बजट में उत्तराखंड के राष्ट्रीय राज्य मार्गो के निर्माण और बहुमुखी विकास की चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार भी जताया। कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा देश के विकास और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। कहा, इस वित्तीय वर्ष में कई नीतियां की पहल की गई है, जो देश के आर्थिक, औद्योगिक, पर्यटन और कृषि क्षेत्र में उत्तराखंड की स्थिति को और मजबूत करेंगी।
जिलाध्यक्ष भाजपा टिहरी राजेश नौटियाल ने केंद्रीय बजट में उत्तराखंड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष सहायता पैकेज देने पर प्रदेश की तरफ से पीएम व वित्त मंत्री का आभार जताया। कहा, इस विशेष पैकेज की मदद से आपदा के चलते राज्य की विकास की गति अब बाधित नहीं होगी।

निवर्तमान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि रेल बजट में उत्तराखंड को आवंटित 5214 करोड की धनराशि का स्वागत किया। इसे राज्य में रेल सुविधाओं के विकास में बेहद जरूरी माना। जिसका लाभ सामरिक एवं सामाजिक दृष्टि से महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, राज्यहित की बागेश्वर टनकपुर बागेश्वर, उत्तरकाशी और देहरादून सहारनपुर रेलवे लाइनों व 3 रेल परियोजनाओं लाभ मिलेगा।

पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने विकसित भारत के लिए जिन 9 प्राथमिकताओं को बजट में शामिल किया है, वे सभी भारत के साथ उत्तराखंड के समग्र विकास में कारगर सिद्ध होंगे।

मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रेमदत्त सेमवाल, नलिन भट्ट, वंदना थलवाल, राजकुमारी जखमोला, निर्मला उनियाल, राजेन्द्र थलवाल, अरविंद पूरी, राकेश पूरी, भगवती रतूड़ी, हिमांशु बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed