21 January 2026

नहीं थम रहा बाघ का आतंक,10वर्षीय बच्चे को बनाया निवाला

0
IMG-20251120-WA0201

पिथौरागढ़–जनपद के जीबी गांव में मंगलवार देर शाम तेंदुआ घर के आंगन में खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे को उठाकर जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों और परिजनों के शोर मचाने व पीछा करने पर तेंदुआ कुछ दूरी पर बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीबी गांव निवासी प्रकाश बिष्ट पुत्र मान सिंह मंगलवार देर शाम अपने घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे मुंह में दबाकर जंगल की ओर ले गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायल बच्चा मूल रूप से नेपाल के बैतड़ी जिले का निवासी है। उसके पिता मान सिंह मजदूरी करते हैं। प्रकाश पिथौरागढ़ की सातशिलिंग प्राथमिक पाठशाला में कक्षा तीन का छात्र है।

जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. अमन आलम ने बताया कि बच्चे के सिर, मुंह और हाथों में गंभीर चोटें हैं। फिलहाल बच्चे का उपचार जारी है और उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

घटना की सूचना मिलने पर वन दरोगा कैलाश ग्वासीकोटी, वन बीट अधिकारी किरन नगरकोटी और मनोज ज्याला जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चे की स्थिति की जानकारी ली। डीएफओ आशुतोष सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम जीबी गांव और आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *