“सूर्या हाफ मैराथन 2025” का तीसरा संस्करण 16 नवम्बर को जबलपुर में होगा आयोजित

देहरादून: भारतीय सेना – मुख्यालय, मध्य भारत क्षेत्र में “सूर्या हाफ मैराथन 2025” के तीसरे संस्करण की घोषणा करता है, जो 16 नवम्बर 2025 को जबलपुर के कोबरा ग्राउंड, सिविल लाइंस में आयोजित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन सहनशक्ति, देशभक्ति और सामुदायिक भावना का उत्सव है, जो देशभर से हजारों धावकों, फिटनेस प्रेमियों और नागरिकों को एकजुट करता है। इस वर्ष की थीम “Fuel Your Spirit and Honour Their Courage” प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी आंतरिक शक्ति को जागृत कर देश के वीर सैनिकों को सम्मान देने के लिए प्रेरित करती है।
2025 का यह संस्करण चार श्रेणियों में आयोजित होगा – 21.097 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी रन, 5 किमी रन, और 3 किमी फन रन। यह सभी आयु वर्गों और फिटनेस स्तर के लोगों को भाग लेने और एकता व फिटनेस की भावना का उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम के दौरान ज़ुम्बा वार्म-अप, लाइव प्रस्तुतियाँ, मनोरंजन से भरपूर गतिविधियाँ और दर्शकों के लिए अनेक आकर्षक अनुभव शामिल होंगे। इस आयोजन में कुल ₹14 लाख के पुरस्कार रखे गए हैं, जो विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे। सभी फिनिशर्स को मेडल, प्रमाणपत्र और आधिकारिक रेस किट भी दी जाएगी।
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि “सूर्या हाफ मैराथन साहस और प्रेरणा का प्रतीक है। प्रत्येक प्रतिभागी का कदम देश के बहादुर जवानों को नमन है।” उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष की थीम “Fuel Your Spirit and Honour Their Courage” प्रत्येक भारतीय को उद्देश्यपूर्ण दौड़ने और अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानने का संदेश देती है।
यह आयोजन लावा ग्लोबल इनोवेशंस और थ्रिल ज़ोन द्वारा भारतीय सेना के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, फिटनेस और एकता की भावना को प्रोत्साहित करना है।
पंजीकरण के लिए वेबसाइट www.suryahalfmarathon.com पर जाएँ।
सूर्या हाफ मैराथन सिर्फ़ एक दौड़ नहीं है – यह भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी, बलिदान और अदम्य साहस को समर्पित एक श्रद्धांजलि है। प्रतिभागियों के हर कदम में उन सैनिकों के प्रति सम्मान झलकता है, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए दिन-रात समर्पित हैं।
