रुद्रप्रयाग में अलकनंदा में गिरी तीर्थ यात्रियों की टेंपो ट्रैवलर, 19 लोग थे सवार, 1 की मौत, 10 लापता -कार एक्सीडेंट में बैंक मैनेजर की मौत

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं रुद्रप्रयाग में सन बैंड के पास बुधवार रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार चमोली जिला सहकारी बैंक सतेराखाल शाखा के मैनेजर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौर हो कि रुद्रप्रयाग जिले में आज दो हादसों से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. जहां एक ओर सन बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक चमोली जिला सहकारी बैंक सतेराखाल शाखा में मैनेजर पर तैनात था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में भयानक बस हादसा हुआ है. बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर में एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई है. बस हादसे से हड़कंप मच गया है. टेंपो ट्रैवलर उफनती अलकनंदा नदी में समा गई है. इस बस में 18 तीर्थ यात्री बताए जा रहे हैं. चालक समेत कुल 19 लोग सवार थे.
टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो ट्रैवलर हादसे के दौरान 9 लोग छिटककर पहाड़ी पर अटक गए. एक तीर्थयात्री की मौत हो गई है. बाकी 10 लोगों की खोजबीन जारी है. राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. हादसा तब हुआ जब बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सीधे अलकनंदा नदी में समा गई. यह टेंपो ट्रैवलर तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी. हादसे के दौरान इसमें सवार 9 यात्री पहाड़ी पर ही छिटक गए और घायल हो गए. जबकि अन्य यात्रियों के टेंपो ट्रैवलर के साथ नदी में जा गिरे.