खाई में गिरने से शिक्षक की मौत

पौड़ी, 18 अगस्त : थलीसैंण थानाक्षेत्र के अंतर्गत बनाणी के पास एक शिक्षक की खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि ग्राम बनाणी ग्रामसभा मंझोली, पट्टी ढाईज्यूली में एक व्यक्ति के चट्टान से गदेरे में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान देवेंद्र लाल (44 वर्ष) पुत्र पानू लाल, निवासी ग्राम कंडारा, विकासखंड अगस्तमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई। वे राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों व विद्यालय के प्रधानाचार्य को घटना की सूचना दे दी है।