18 October 2024

खेलोत्सव: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ योगिक साइंस ने नर्सिंग को किया पराजित

0
  • एसजीआरआरयू क्रिकेट में स्कूल ऑफ योगिक साइंस ने नर्सिंग को किया पराजित 
  • एसजीआरआरयू खेलोत्सव: क्रिकेट, फुटबाॅल, वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, शतरंज, कैरम एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के नाम रहा दूसरा दिन 

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सवका दूसरा दिन क्रिकेट, फुटबाॅल, वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, शतरंज, कैरम एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के नाम रहा। बालक व बालिका वर्ग मे खेले गए अलग अलग मुकाबलों में छात्र-छात्राओं ने शारीरिक दक्षता का परिचय देते हुए अगले राउंड, सेमीफाइनल व फाइनल में जगह पक्की की। 

मंगलवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अलग-अलग खेल मैदानों पर दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डाॅ पुनीत ओहरी, डाॅ दीपक सोम, डाॅ पंकज चमोली, डाॅ नवीन गौरव, डाॅ जीड़ी मक्कड़, डाॅ योगेश जोशी ने किया। पहला क्रिकेट मुकाबला स्कूल ऑफ योगिक साइंस बनाम स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीच खेला गया। नर्सिंग की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रनांे का  लक्ष्य रखा। देवराज सिंह ने सर्वाधिक 23 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल ऑफ योगिक सांइस की टीम 7वें ओवर में विजयी लक्ष्य प्राप्त कर 7 विकेट से जीत दर्ज की। 

क्रिकेट दूसरा मुकाबला स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एवं स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड सांइस के बीच खेला गया। स्कूल ऑफ पैरामैडिकल विजयी रही। बालिका शतरंज में स्कूल ऑफ पैरामैडिकल की मैत्री विजयी रही। बालक शतरंज में आयुष नौटियाल ने जीत दर्ज की। बालक एकल कैरम प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी के के अंकित सिंह ने खिताबी जीत दर्ज की। बालिका एकल कैरम प्रतियोगिता में संजना ने खिताबी जीत दर्ज की। बालक डबल्स कैरम प्रतियोगिता में सचिन गुसाईं एवं प्रयांशु मेहरा की जोड़ी ने सनसनी फैलाई। बालिका डबल्स कैरम में स्कूल ऑफ नर्सिंग की वैशाली मेहरा और वर्निका चंदेल ने खिताबी जीत दर्ज की। बास्केटबाल छात्रा वर्ग में में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट अव्वल रहा। बास्केटबाल के दूसरे मुकाबले में स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर डॉ मनबीर नेगी, डॉ मनीष देव, डॉ बृजमोहन कांति, चन्द्रशेखर टेलर, डाॅ वीके सिंह, सुनील किष्टवाल, डाॅ अमरलता आदि विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed