30 August 2025

उत्तराखण्डस्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम, दो पुस्तकों का विमोचन,

0
IMG-20250815-WA0442
इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने “संवैधानिक नेतृत्व प्रेरक अभिव्यक्ति” पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक राजभवन सूचना परिसर द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसमें राज्यपाल के विधानसभा सत्रों के अभिभाषण, राज्य स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस के भाषण संकलित किए गए हैं।

कार्यक्रम में “एक शाम सैनिकों के नाम – 2025” शीर्षक से कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया। इसे उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था ने प्रकाशित किया है, जिसमें 14 जनवरी 2025 (सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस) को राजभवन देहरादून और 11 जून 2025 को राजभवन नैनीताल में आयोजित कार्यक्रमों की झलकियां एवं गतिविधियां संकलित हैं।

इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed