30 October 2025

रेखा आर्य बनी एसडीएम यमकेश्वर

0
IMG_20250915_181544

यमकेश्वर  में हो गई है एसडीएम की नियुक्ति,तहसील में नए एसडीएम की तैनाती हुई है। एसडीएम अनिल चिन्याल का स्थानांतरण सतपुली तहसील में हुआ है। अभी तक अनिल चिन्याल के पास यमकेश्वर के साथ ज़ाखणी खाल तहसील का भी प्रभार था।

यू

एसडीएम रेखा आर्य इस से पहले पौड़ी में एसडीएम पद पर तैनात थी।  नीलकंठ कांवड यात्रा के दौरान भी रेखा आर्य स्वर्गाश्रम व नीलकंठ में तैनात रही।
रेखा आर्य ने सोमवार को यमकेश्वर तहसील का कार्यभार संभाला।
एसडीएम रेखा आर्य ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि तहसील में आने वाले फरियादी का काम समय से पूरा हो जाए, किसी भी फरियादी को तहसील के अनावश्यक चक्कर न काटने पड़े।


एसडीएम ने बताया कि यमकेश्वर तहसील विषम भौगोलिक क्षेत्र में फैला हुआ है। कई ग्रामीण सड़क मार्गों पर सीमित वाहनों का संचालन होता है।
आवागमन के सीमित संसाधनों के कारण ग्रामीणों को तहसील के बार बार चक्कर न काटने पड़ें।
तहसील में इंटरनेट सेवाओं में सुधार करना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा। यमकेश्वर तहसील मुख्यालय में इंटरनेट की दिक्कत के चलते कई बार काम नहीं हो पाता
ऐसे में कई बार बिना काम निपटाए ही फरियादी वापस लौट आते हैं। इंटरनेट दिक्कत के चलते कई बार तहसील के जरूरी काम भी नहीं हो पाते हैं। ऐसे में समय से कार्य पूरे न होने पर तहसील कर्मियों को भी परेशानी होती है।

रेखा आर्य ने बताया कि तहसील में दाखिला खारिज में नाम में हो रही टंकण त्रुटियों में सुधार लाने के निर्देश कमर्चारियों को दिए जाएंगे।
इस दौरान यमकेश्वर तहसीलदार वैभव जोशी, कानूनगो सत्यपाल चौहान,कानूनगो यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed