30 August 2025

उत्तराखंड में तीन दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट, बद्रीनाथ में खतरे के निशान को पार कर गई अलकनंदा

0

उत्तराखंड में बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां मौसम विभाग ने अगले तीन दिन उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं बीते दिन से पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ धाम में अलकनंदा का जल स्तर बढ़ गया है। सोमवार दोपहर को तो अलकनंदा का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया था। जिसके बाद तप्तकुंड को भी खाली करा लिया गया था। वहीं ब्रह्म कपाल क्षेत्र के साथ ही गांधी घाट और नारद कुंड जलमग्न हो गया है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो नदियों को किराने न जाए। इसके अलावा बहुत जरूरी होने पर ही पहाड़ी मार्गों पर सफर करें।

मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए है। बरसात के मौसम से आवाजाही में भी हो रही परेशानी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed