16 December 2025

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दिया आठ हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा

0
IMG-20251109-WA0183

धामी के साहसिक फैसलों की पीएम मोदी ने की सराहना

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर एफआरआई मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड को ₹8,000 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि “केंद्र सरकार हर समय उत्तराखंड के साथ खड़ी है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में पहाड़ से अपने आध्यात्मिक लगाव का उल्लेख करते हुए राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्ष उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य के लिए निर्णायक होंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य ने जड़ी-बूटी, पारंपरिक उत्पादों और रोमांचक पर्यटन में उल्लेखनीय प्रगति की है। हालिया आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन को उन्होंने “नए युग के पहाड़ी रोमांच” की पहचान बताया।

यूसीसी, धर्मांतरण और दंगा निरोधी कानूनों को बताया ‘साहसिक कदम’

प्रधानमंत्री ने कहा कि धामी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करके संवेदनशीलता और दृढ़ता दोनों का परिचय दिया है। उन्होंने कहा,  “धर्मांतरण और दंगा निरोधी कानून बनाना केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि सामाजिक साहस का प्रतीक है।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने भूमि कब्जे और डेमोग्राफी बदलाव जैसे मुद्दों पर भी ठोस कदम उठाए हैं।

आपदा प्रबंधन में त्वरित निर्णय लेने की सराहना

मोदी ने कहा कि आपदाओं के समय धामी सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे को नई मजबूती दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखंड आने वाले वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा और अपनी संस्कृति व पहचान को आगे बढ़ाएगा।

हर अंदाज पहाड़ी’ — गढ़वाली-कुमाऊनी में बोला भाषण

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का अंदाज पूरी तरह ‘पहाड़ीपन’ से भरा रहा। सिर पर पहाड़ी टोपी और भाषण में गढ़वाली-कुमाऊनी के वाक्य  “देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भै बंधु, दीदी, भुलियों, दाना सयानो, आप सबू तई म्यारू नमस्कार…” भीड़ में जोश और अपनापन भर गए। उन्होंने कहा,

“पैली पहाडू कू चढ़ाई, विकास की बाट कैल रोक दी छै। अब वखि बटि नई बाट खुलण लग ली।”

पीएम ने हरेला, फूलदेई, भिटोली, नंदा देवी, जौलजीबी, देवीधुरा मेले और दयारा बुग्याल के बटर फेस्टिवल तक का जिक्र कर उत्तराखंड की लोक संस्कृति को सम्मान दिया

₹8,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

शिलान्यास – 19 योजनाएं, कुल लागत ₹7329.06 करोड़

  • सौंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून-टिहरी) – ₹2491.96 करोड़
  • जमरानी बांध परियोजना (नैनीताल) – ₹2584.10 करोड़
  • अलकनंदा नदी तट संरक्षण कार्य, जोशीमठ (चमोली) – ₹100.53 करोड़
  • कालीनदी तट पर बाढ़ सुरक्षा योजना (पिथौरागढ़) – ₹140.22 करोड़
  • पीपलकोटी स्विचिंग उपसंस्थान (400 केवी) – ₹340.29 करोड़
  • महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, लोहाघाट (चम्पावत) – ₹256.96 करोड़
  • राजाजी टाइगर रिजर्व, चौरासी कुटिया पुनरोद्धार (पौड़ी) – ₹100.89 करोड़
  • दूध प्रसंस्करण प्लांट, लालकुआं (नैनीताल) – ₹80.77 करोड़
  • अन्य विभागीय विकास कार्य (ऊर्जा, वन, पर्यटन, कृषि, चिकित्सा) – ₹1233.34 करोड़

लोकार्पण – 12 योजनाएं, कुल लागत ₹931.65 करोड़

  • धारचूला उपसंस्थान (220/33 केवी) – ₹161.98 करोड़
  • देहरादून जलापूर्ति योजना (AMRUT 1.0) – ₹128.56 करोड़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक भवन निर्माण (6 स्थान) – ₹126.27 करोड़
  • सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण कार्य (पिथौरागढ़-देहरादून) – ₹150.66 करोड़
  • प्रिसीजन मैन्युफैक्चरिंग वर्कशॉप (कौशल विकास) – ₹25.91 करोड़
  • हल्द्वानी स्टेडियम हॉकी ग्राउंड (एस्ट्रोटर्फ) – ₹18.61 करोड़
  • सौर ऊर्जा संयंत्र एवं पेयजल योजनाएं (राज्यभर) – ₹80.81 करोड़

तीसरा दशक उत्तराखंड का’ — पीएम मोदी का विश्वास

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य ने अपनी युवाशक्ति और संस्कृति दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ने की राह पकड़ी है। उन्होंने कहा कि “मुझे विश्वास है, इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed