पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग आगामी दो दिनों तक पूरी तरह रहेगा बाधित
Anjwaal News 20 January 2026 0
सतपुली/पौड़ी।।
जिले की लाइफलाइन माना जाने वाला पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग आगामी दो दिनों तक पूरी तरह बाधित रहेगा। इस मार्ग पर मल्ली सतपुली के निकट हो रहे चौड़ीकरण के दौरान पूरा पहाड़ ढहने से बड़ी मात्रा में मलबा आ गया है। निर्माणदायी कम्पनी व एनएच धुमाकोट के अधिकारियों का कहना है कि इस मलबे को पूरी तरह से हटाने में कम से कम 48 घण्टे लग सकते हैं। लिहाजा तहसीलदार सतपुली ने डीएम गढ़वाल को इस एनएच को आगामी दो दिनों तक बन्द रखने की संस्तुति की है। इस दौरान सतपुली-कांडाखाल-सिसल्दी-दुगड्डा मार्ग को वैकल्पिक रूप से उपयोग में लाया जाएगा।
