उफ ये गर्मी , हर इंसान बेहाल, गर्मी से हुआ बुरा हाल
चारों तरफ हाहाकार बढता तापमान कर रहा परेशान।आज इंसानों की डिग्री पर सूरज की डिग्री भारी पड गई,ये गर्मी है कि मार ही डालेगी। दो कदम भर चलने में सांस फूल जा रही है और शरीर पसीना-पसीना हो जा रहा है। अपने उत्तराखंड में भी हीट वेव घोषित करते हुये सावधान रहने की सलाह दी गयी है। इस खबर में हम यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इंसान कितने गर्म तापमान तक में जिंदा रह सकता है। कितने तापमान में इंसान की मौत हो जाती है।
ज्यादा तापमान हमारे शरीर और स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक होता है. कुछ लोगों के लिए तो ज्यादा तापमान घातक भी साबित हो जाता है. जो लोग भीषण गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाते, उनकी मौत भी हो जाती है. हालांकि, ज्यादातर लोगों का शरीर भीषण गर्मी और हाड़कंपाती सर्दी दोनों को झेल जाता है. गर्मियों में देश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस या इससे भी ऊपर निकल रहा है इतनी गर्मी में इंसान जिंदा कैसे रह पाता है? किस तापमान पर इंसान के लिए संकट की स्थिति पैदा हो सकती है?