25 January 2026

विधायक के बेटे ने खुद ही लिखी अपने पे हमले की स्क्रिप्ट

0
IMG-20260122-WA0192

विधायक तिलक राज बिहार के बेटे सौरभ बेहड़ पर हुए कथित हमले का गुरुवार को चौंकाने वाला पर्दाफाश हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ राज बेहड़ ने खुद पर हमले की साजिश रची थी। यह कदम उन्होंने अपनी पत्नी से चल रहे पारिवारिक विवाद के बीच सहानुभूति हासिल करने के लिए उठाया। मामले के सामने आने के बाद किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने बेटे की करतूत पर सार्वजनिक रूप से शर्मिंदगी जताते हुए सभी से माफी मांगी और कहा कि बेटे से उनका अब कोई नाता नहीं ह

रविवार की देर शाम किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पार्षद बेटे सौरभ बेहड़, भाजपा पार्षद के पति राधेश शर्मा से हुए विवाद को लेकर आवास विकास चौकी में होने वाली समझौता वार्ता में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उनकी स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया और मारपीट कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस पर हमलावरों की गिरफ्तारी का दबाव बढ़ गया।

किच्छा विधायक ने मंगलवार को आक्रोश सभा कर पुलिस को जल्द कार्रवाई का अल्टीमेटम भी दिया था। हालांकि, जब पुलिस आरोपितों तक पहुंची तो पूरा मामला पलट गया और साजिश का पर्दाफाश हो गया।

पुलिस द्वारा आधिकारिक खुलासा किए जाने से पहले ही विधायक तिलकराज बेहड़ ने पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार किया कि उनके बेटे ने ही खुद पर हमला करवाया था। उन्होंने कहा कि यह साजिश पारिवारिक कारणों से रची गई थी। बातचीत के दौरान उनका गला भर आया और वे भावुक हो उठे।

उन्होंने कहा, “मेरे बेटे की इस हरकत से मेरे व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन को गहरा आघात पहुंचा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच में पूरी मेहनत की। भाजपा और कांग्रेस सहित सभी दलों के शुभचिंतकों ने साथ दिया, लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह सब मेरे बेटे की साजिश है।”

विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि उन्होंने सौरभ को उसकी शादी के बाद अलग कर दिया था और वह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed