13 January 2026

उत्तरांचल प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व

0
IMG-20260113-WA0184

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित लोहड़ी पर्व पर मंगलवार को क्लब परिसर में हर्षाेल्लास एवं पारंपरिक उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारों एवं सिख समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बलविंद्र सिंह इतिहासकार व कथावाचक ने लोहड़ी पर्व का इतिहास रखा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डी.एस. मान ने लोहड़ी पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और नई ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ समाज को आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक जुनून डांस गु्रप के बच्चों ने नृत्य किया। इसके साथ ही अलाव के साथ लोहड़ी की रस्में निभाई गईं। सभी लोगों ने रेवड़ी, मूंगफली और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया।

उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस क्लब केवल पत्रकारों का कार्यस्थल ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक मंच भी है, जहां इस तरह के सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों से आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना मजबूत होती है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री योगेश सेमवाल, सांस्कृतिक समिति की संयोजका मीना नेगी व सिख समुदाय के अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष डंगवाल, संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन लखेड़ा, रश्मि खत्री, सुलोचना पयाल, मनबर सिंह रावत, ओपी जोशी के साथ ही आढ़त बाजार गुरूद्वारा के महासचिव गुरजार सिंह, गुरूद्वारा मच्छी बाजार के प्रधान अमरप्रीत सिंह, गुरूद्वारा पटेल नगर के महासचिव जगजीत सिंह, गरिमा मेहरा दसौनी, सूर्यकांत धस्माना, लालचन्द शर्मा, शीशपाल बिष्ट, अशोक वर्मा, देवेन्द्र पाल मोंटी, रोहित चंदेल, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट वीरेन्द्र खुराना, शिवा वर्मा, आलोक मेहता, विशाल चंद मौर्य एवं सदस्य बड़ी संख्या में क्लब सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed