21 September 2024

केदारनाथ आपदा रेस्क्यू सफल धामी के बूते हौसले से जीती जिंदगी

0

देहरादून –केदारनाथ में आपदा के बीच एक बार फिर यात्रा को सुरक्षित शुरू किये जाने की चुनौती उत्तराखंड सरकार के लिए है यात्रा मार्गो से केदारनाथ में रेस्क्यू लगभग पूरा किया जा चूका है उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देहरादून से चलकर आपदा प्रभवित एरिया में हवाई एवं ग्राउंड जीरो पर विजिट करेंगे।

धामी सरकार राज्य में आपदा के चलते बाधित हुई चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव केदारनाथ यात्रा को फिर से शुरू किये जाने के लिए जुटी हुई है अगले 15 तक यात्रा को शुरू किये जाने की पहल शुरू हो गई है यात्रा मार्ग पर प्रभावित एरिया को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देखेंगे।

पुष्कर सिंह धामी बेहतर तरह से यात्रा को फिर एक नए सन्देश के साथ शुरू किये जाने की मुहीम में जुटे है ऐसे में वो अफसरों की टीम के साथ मोके पर जाकर देखेंगे आखिर बाधा कितनी बड़ी है उसका समाधान कैसे किया जा रहा है यात्रा को फिर से शुरू किये जाने के लिए राज्य के मुखिया चिंतित है बेहतर सजग होकर आपदा में सरकार ने काम किया है जिसका नतीजा सफल रेस्क्यू के रूप में देखने को मिला है उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी अपने हर फैसले लेने में अलग मिसाल कायम करते देखे जा रहे है आपदा में सरकार के बेहतर रेस्क्यू से जिंदगी को मौत के मुँह से बचाया जा सका है।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि के बाद अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू पांचवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को 1401 लोगों का रेस्क्यू किया गया। जिसमें एमआई-17, चिनूक सहित अन्य हेलिकॉप्टर से 645, पैदल मार्ग से 584 और भीमबली-लिनचोली-चौमासी मार्ग से 172 यात्री व स्थानीय लोगों को निकाला गया।

पांच दिन में अभी तक कुल 11,775 यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं, रेस्क्यू कार्य में लगी एसडीआरएफ की टीम ने केदारनाथ पैदल मार्ग पर पांच किमी क्षेत्र में ड्रोन से सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान लिंचोली से एसडीआरएफ की टीम को पत्थर के नीचे हरियाणा के एक यात्री का शव बरामद हुआ। सोमवार को मिले शव की पहचान गौतम (28) पुत्र संजय, निवासी जगाधरी, यमुनानगर हरियाणा के रूप में की गई। इससे पूर्व तीन शव मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed