देहरादून। जिला न्यायालय परिसर से गांधी पार्क तक नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली में जस्टिस मनोज तिवारी, अधिवक्ता संघ के सदस्य, कॉलेज और स्कूलों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया।