जौनसार निवासी मनोज बने IPRCL के प्रबंध निदेशक
नई दिल्ली। भारती रेल सेवा के अफसर मनोज सेमवाल को भारत सरकार के शिपिंग एवं पोर्ट मंत्रालय के अंतर्गत IPRCL ( इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ) में प्रबंध निदेशक बनाया गया है। मनोज से पदभार ग्रहण कर लिया है। मूल रूप से उत्तराखंड के जौनसार के रहने वाले सेमवाल उत्तराखंड में चार साल तक ब्रिडकुल के एमडी भी रह चुके हैं। उनके भाई हरिचंद सेमवाल उत्तराखंड शासन में सचिव हैं।
मनोज से अपने IPRCL प्रबंध निदेशक के पदभार को ग्रहण कर दिया है। केंद्र सरकार की यह संस्था भारतवर्ष के सभी पोर्ट्स पर रेलवे कनेक्टिविटी से संबंधित निर्माण कार्य, देश भर में सभी जगह रोपवे से संबंधित सभी कार्य, जेट्टी निर्माण तथा सभी प्रकार के निर्माण कार्य करती है। इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में है तथा देश भर में करीब 30 स्थानों पर इसके वर्तमान में कार्यालय हैं। संस्था के पास करीब Rs 2700 करोड़ के कार्य चल रहे हैं।
सेमवाल इससे पहले उत्तराखंड ब्रिडकुल के भी 4 वर्ष तक प्रबंध निदेशक रहे है। वे तीन साल तक सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था NCCF के प्रबंध निदेशक रहे है। यह पद भारत सरकार के संयुक्त सचिव स्तर का था।