27 December 2024

एसपी अजय गणपति की अभिनव पहल, पुलिस लाइन में युवाओं को कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक परीक्षा का दिया जाएगा प्रशिक्षण, यहाँ कराएँ रजिस्ट्रेशन..

0

चम्पावत : एसपी अजय गणपति ने एक अभिनव पहल शुरू की है जिसमे पुलिस लाइन में युवाओं को कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक परीक्षा का दिया जाएगा प्रशिक्षण। पुलिस लाईन चम्पावत में कराया जायेगा पुलिस आरक्षी (पुरुष) तथा पीएसी/आईआरबी (पुरुष) भर्ती परीक्षा 2024 की शारीरिक परीक्षा का पूर्वाभ्यास। पूर्वाभ्यास में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का जनपद चम्पावत के सभी थानों मे किया जायेगा रजिस्ट्रेशन। प्रत्येक दिवस दक्ष/योग्य पुलिस कर्मियों के दिशानिर्देशन में 02 पालियों में कराया जायेगा अभ्यास। 

पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्पावत महेश चन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस लाईन चम्पावत में आगामी पुलिस आरक्षी (पुरुष) तथा पीएसी/आईआरबी (पुरुष) भर्ती परीक्षा 2024 की शारीरिक दक्षता हेतु युवाओ को योग्य /दक्ष पुलिस कर्मियों द्वारा भर्ती का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें –

  1. दक्षता अभ्याय प्रत्येक दिवस दो पालियो (प्रातः 09।00-1100 तक तथा 15।00-17।00 बजे तक) में सम्पन्न कराया जायेगा ।
  2. दक्षता अभ्यास में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का सर्वप्रथम हाईट, वेट व चेस्ट की माप लिया जायेगा जिससे समय समय पर होने वाली प्रगति का पता चल सके।
  3. उक्त दक्षता अभ्यास से संबंधित समस्त मापदण्डों / इवेंटों (बॉल थ्रो, लांग जम्प, चिनिग अप, दण्ड बैठक तथा पुसअप) हेतु परीक्षार्थी प्रशिक्षित कर्मियों की देखरेख में अभ्यास करेंगे।
  4. प्रत्येक सप्ताह के अंत में समस्त परीक्षार्थियों का शारीरिक मापदण्ड परीक्षण किया जायेगा तथा उनकी प्रगति रिपोर्ट बनाकर सुधार हेतु उचित व निरंतर प्रयास किया जायेगा।
  5. उक्त शारीरिक अभ्यास का लाभ लेने हेतु जनपद के समस्त योग्य परीक्षार्थी जिनके द्वारा उक्त परीक्षा हेतु फार्म भरा है, प्रतिभाग कर सकते है।
  6. साप्ताहिक टेस्ट के दिन मेडिकल सहायता हेतु जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को बुलाये जाने हेतु अनुरोध पत्र प्रेषित किया जायेगा।
  7. उक्त शारीरिक दक्षता अभ्यास के अभ्यास हेतु ग्राउण्ड व समस्य उपकरणों को पुलिस लाईन चम्पावत द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
  8. पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को योग्य शिक्षकों की सहायता से पुलिस लाईन चम्पावत में कक्षाऐ शुरू कर लिखित परीक्षा का अभ्यास कराया जायेगा।
  9. उक्त शारीरिक दक्षता अभ्यास में सम्मिलित होने हेतु जनपद के सभी थानो में कराया जायेगा रजिस्ट्रेशन।

भर्ती परीक्षा हेतु अहर्ताऐं तथा पदों की संख्या

  1. इस भर्ती के ज़रिए उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के 2,000 पदों पर भर्ती की जाएगी।
  2. इनमें से 1,600 पद जिला पुलिस कांस्टेबल के और 400 पद पीएसी/आईआरबी के हैं।
  3. आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना ज़रूरी है।
  4. सामान्य/ओबीसी और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 165 सेमी होनी चाहिए।
  5. पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 160 सेमी और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 157 सेमी होनी चाहिए।
  6. इस भर्ती में सिर्फ़ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed