14 July 2025

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद

0
IMG-20240709-WA0092

 

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। शहीद के परिजनों को सूचना मिलते मातम छा गया। बलिदानियों के गांव के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से पुण्यात्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना आतंकी वारदात को अंजाम दिया है। कठुआ जिले के सुदूर माचेडी इलाके में सोमवार दोपहर एक सैन्य काफिले पर आतंकवादियों के हमले में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और 6 घायल हो गए। इस आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच सैनिक, नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत निवासी पौड़ी गढ़वाल, नायक विनोद सिंह (टिहरी गढ़वाल), हवलदार कमल सिंह (पौड़ी गढ़वाल), राइफलमैन अनुज नेगी (पौड़ी गढ़वाल) एवं राइफलमैन आदर्श नेगी (टिहरी गढ़वाल) शहीद हो गए।

अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती हमले के बाद आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कीए लेकिन आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए। इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक.रुक कर गोलीबारी हो रही है।

पिछले 48 घंटों में जम्मू क्षेत्र में भारतीय सेना पर यह दूसरा हमला है। रविवार को राजौरी जिले में एक आर्मी कैंप पर हमला हुआ था। एक सिपाही घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed