देहरादून की मंजू जैन , फिर बनीं वर्ल्ड कंज़्यूमर ऑर्गेनाइजेशन की जिला महासचिव

देहरादून। उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहीं देहरादून निवासी मंजू जैन को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्ल्ड कंज़्यूमर ऑर्गेनाइजेशन–इंडिया ने उन्हें देहरादून जनपद कमेटी का महासचिव तीन वर्षों की अवधि के लिए पुनः नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम द्वारा जारी मनोनयन पत्र में संगठन ने मंजू जैन के अनुभव, निष्ठा और कार्यशैली पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम–2019 के तहत लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जिलेभर में सेमिनार, जनसंवाद और जनसंपर्क अभियानों को गति देंगी। संगठन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोड़कर उपभोक्ता हितों की रक्षा को और मजबूत बनाना है।
मनोनयन पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि मंजू जैन अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए स्वैच्छिक उपभोक्ता आंदोलन को नई दिशा और प्रभाव प्रदान करेंगी। उनकी नियुक्ति की औपचारिक सूचना राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग, उत्तराखंड और जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग, देहरादून सहित संबंधित विभागों को भेजी गई है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम भारत की समन्वयक डॉ. शाज़िया नाज़ (एडवोकेट) ने मंजू जैन को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति संगठन के साथ-साथ क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए भी एक सकारात्मक और महत्वपूर्ण कदम है।
परिचय पत्र प्रदान करने का कार्यक्रम देहरादून जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम ने अधिवक्ता लोकेश कुमार और जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में मंजू जैन को उनका परिचय पत्र सौंपा।
इस दौरान संगठन के कई पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं, जिनमें राष्ट्रीय महासचिव सुश्री बबीता झा, राष्ट्रीय सचिव फरहत परवीन शेख, महाराष्ट्र स्टेट अध्यक्ष सैयद असलम, उत्तराखंड जिला चेयरपर्सन रूहीना इदरीसी, उत्तर प्रदेश स्टेट वाइस चेयरमैन साजिद सिद्दीकी, राज्य सचिव वेदपाल सिंह चौहान, सहारनपुर जिला वाइस चेयरपर्सन यासमीन सिद्दीकी, सिटी अध्यक्ष अरशद जमाल, उत्तराखंड कार्यालय प्रभारी नायर इकबाल और देवबंद सिटी अध्यक्ष सैयद हारिस शामिल रहे।
