खराब प्रदर्शन वाले कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति : सचिव दिलीप जावलकर के सख्त निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड शासन के सचिव सहकारिता, दिलीप जावलकर ने कोऑपरेटिव बैंकों की समीक्षा बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए। उन्होंने निर्देश दिया कि खराब प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधकों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण प्रदर्शन में कमी वाले कर्मचारियों को ‘परफॉर्मेंस फॉर अस्वस्थ कर्मचारियों’ प्रोग्राम के तहत अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाए।
श्री जावलकर ने मोबाइल और नेट बैंकिंग जैसी आधुनिक सेवाओं को शीघ्र लागू करने, एनपीए वसूली में कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने और पुलिस की मदद लेने के निर्देश भी दिए। उन्होंने राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को प्रधानमंत्री सहकारी आवास ऋण और अन्य ऋणों की ठोस नीतियों के निर्माण के निर्देश दिए और जिला सहकारी बैंकों के सीडी रेशो को बढ़ाने पर भी जोर दिया। बैठक में एमडी नीरज बेलवाल और अन्य बैंक अधिकारी भी शामिल थे।