13 July 2025

मुख्यमंत्री धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के दिए निर्देश

0

उत्तराखंड: कुमाऊं में लगातार भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और आपदा जैसी स्थिति पैदा हो गई है. लैंडस्लाइड और भूकटाव के चलते कई जगह पर सड़कें बंद हैं. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां गौलापार स्थित गौला नदी से भूकटाव वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम क्षेत्र का उन्होंने निरीक्षण किया और अधिकारियों को भूकटाव वाले क्षेत्र को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमाऊं मंडल में हुई भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. जहां-जहां पर सड़कें बंद हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर रिस्टोर किया जा रहा है. इसके अलावा जिन लोगों को बारिश से नुकसान हुआ है, उनको राहत राशि पहुंचना पहली प्राथमिकता है और इसके लिए जिला प्रशासन की टीम को लगाया गया है. वहीं नुकसान के सर्वे का भी कार्य शुरू हो गया है. साथी जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं उनको मुआवजा देने की भी कार्रवाई शुरू हो गई है.कुमाऊं मंडल के अंतर्गत हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर, सितारगंज, खटीमा एवं अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। भारी बारिश से प्रदेश के तराई क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारीगण दिए गए निर्देशों के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सहायता पहुंचा रहे हैं…उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ से खटीमा और बनबसा क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा है. वहां पर हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिसको देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि भारी बारिश कुमाऊं क्षेत्र में आफत बनकर टूट रही है. कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं और कई घर भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं. वहीं खटीमा क्षेत्र में जलभराव से हालत खराब है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed