21 January 2026

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले

0
TRANSFER_resize_56_compress62.jpg

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), वित्त सेवा एवं प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के अधिकारियों के व्यापक तबादले करते हुए प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेशों के अनुसार यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। शासन का उद्देश्य विभागीय समन्वय को मजबूत करना और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाना बताया गया है। IAS अधिकारियों में प्रमुख बदलाव  ।वर्ष 2001 बैच के अधिकारी आर. मीनाक्षी सुन्दरम से प्रमुख सचिव ऊर्जा और नियोजन सहित अन्य अतिरिक्त प्रभार हटाते हुए उन्हें प्रमुख सचिव आवास, आयुक्त आवास एवं मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शैलेश बगौली को सचिव मुख्यमंत्री, गृह, कारागार और सूचना विभागों से मुक्त कर सचिव पेयजल बनाया गया है।

वहीं, सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन से हटाकर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा आयुक्त स्वास्थ्य नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा सहकारिता, आयुष, खाद्य, नियोजन, सैनिक कल्याण, राज्य संपत्ति, आपदा प्रबंधन और सचिवालय प्रशासन जैसे विभागों में भी वरिष्ठ अधिकारियों के दायित्वों में अदला-बदली की गई है।

PCS अधिकारियों की नई तैनाती

राज्य सिविल सेवा (PCS) संवर्ग में भी कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं—

अरविन्द कुमार पाण्डे – मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल

दिनेश प्रताप सिंह – अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला

अनिल कुमार शुक्ला – डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार

दयानन्द – उप मेलाधिकारी, कुम्भ मेला हरिद्वार

आकाश जोशी – डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी

संदीप कुमार – डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी

राहुल शाह – डिप्टी कलेक्टर, उधमसिंहनगर

मंजीत सिंह गिल – उप मेलाधिकारी, कुम्भ मेला हरिद्वार

ललित मोहन तिवारी – डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़

तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश

शासन ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने वर्तमान पदों से कार्यमुक्त होकर तुरंत नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग को दें।

इस प्रशासनिक फेरबदल को सरकार की कार्यप्रणाली में गति लाने और विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *