13 January 2026

बड़कोट में फिर भालू का हमला, खेत में काम कर रही महिला गंभीर घायल

0
IMG_20260113_214512

बड़कोट क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। ताजा मामला रवांई रेंज के अंतर्गत अपर वन प्रभाग बड़कोट के नोनीयाली तोक का है, जहां जंगल से सटे इलाके में काम कर रही एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

ग्रामीणों की तत्परता से घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बड़कोट पहुंचाया गया। घायल की पहचान अमरा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बड़कोट के रूप में हुई है। भालू के हमले में महिला के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीएचसी बड़कोट के प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि एहतियातन घायल महिला को देहरादून रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल से सटे इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें, अकेले जंगल की ओर न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।

लगातार सामने आ रही भालू हमले की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता उजागर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed