17 July 2025

फुटबॉल अंडर 17 वर्ग में बलूनी स्कूल ने फहराया परचम, दो दिवसीय टूर्नामेंट में 14 टीमों ने किया प्रतिभाग

0
IMG-20250625-WA0180

देहरादून।
बलूनी पब्लिक स्कूल केशोवाला में दो दिवसीय बलूनी फुटबॉल लीग 2025 टूर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न हो गया। इस दो-दिवसीय टूर्नामेंट में 14 टीमों ने भाग लिया, जो तीन श्रेणियों में विभाजित थीं: अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17।
बलूनी फुटबॉल लीग 2025 के अंडर-17 फाइनल में रुद्रांश और मयंक के शानदार प्रदर्शन ने दून बलूनी फुटबॉल अकादमी को विजेता बनाया। रुद्रांश ने 2 गोल किए, जबकि मयंक ने 1 गोल दाग कर कासा फुटबॉल अकादमी को 3-0 से हराया।

## प्रतियोगिता के परिणाम:
# अंडर-13 श्रेणी:
– विजेता: कासा फुटबॉल अकादमी
– उपविजेता: सेपियन्स स्कूल

# अंडर-15 श्रेणी:
– विजेता: सेपियन्स स्कूल
– उपविजेता: कासा फुटबॉल अकादमी

# अंडर-17 श्रेणी:
– विजेता: दून बलूनी फुटबॉल अकादमी
– उपविजेता: कासा फुटबॉल अकादमी
गौरतलब है कि विगत दो वर्षों से बलूनी फुटबॉल एकेडमी बलूनी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी के सानिध्य में यह आयोजन करा रही है जो कि फुटबॉल के प्रति उत्साह और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हो रहा है। बलूनी स्कूल के प्रबंधक कविलाश नेगी ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन कोच मंदीप बड़ूनी के नेतृत्व में हुआ और इसमें जय सिद्धबली एसोसिएट्स के मुकेश सिंह भंडारी, घनश्याम काला, देवेंद्र सिंह नेगी और गजेंद्र नेगी का सहयोग रहा। ये सभी समापन समारोह में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *