कांवड यात्रा की व्यवस्थाओं पर जिला अधिकारी पौड़ी के निरीक्षण के बाद नीलकंठ में व्यवस्थाएं जुटाने में लगा प्रशासन

पौड़ी,यमकेश्वर
नीलकंठ कांवड यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। शनिवार को जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति भदौरिया व्यवस्थाओं का जायजा लेने नीलकंठ पहुंची थी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को नीलकंठ मेला क्षेत्र और मार्ग पर पेयजल,शौचालय,सोलर, पथ प्रकाश,साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए थे।
डीएम ने लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटरमार्ग की स्थिति देख नाराजगी जाहिर की थी और सड़क जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए थे
रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर लोनिवि दुगड्डा की ओर से गड्ढों को भरने का काम किया गया। सड़क पर कुछ स्थानों पर रेता बजरी से गड्ढे भरे गए। तो जिन स्थानों पर सड़क की स्थिति ज्यादा खराब थी वहां इंटरलॉक टाइल्स लगाई गई।
नीलकंठ मंदिर पैदल मार्ग पर यात्री और कांवड़िए कूड़ा करकट और गंदगी इधर-उधर ना फेंके इसके लिए प्रशासन की ओर से पैदल मार्ग के किनारे नेट जाली लगाई गई।
नीलकंठ पैदल मार्ग पर तहसील प्रशासन और राजाजी पार्क प्रशासन की ओर से सोलर लाइट लगाई गई। जिला पंचायत पार्किंग के समीप मोबाइल टॉयलेट शिफ्ट किया गया।
नीलकंठ मंदिर मार्ग में कई स्थानों पर ताले लटके शौचालयों के ताले खोले गए।
जल संस्थान कोटद्वार द्वारा कई स्थानों पर पाइप लाइन बिछाकर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।