ऋषिकेश में गंगा उफान पर ,प्रशासन अलर्ट

ऋषिकेश: लगातार बारिश और पहाड़ों से बढ़ते जल प्रवाह के कारण गंगा उफान पर है। बुधवार को टिहरी जिले में स्थित कोटेश्वर डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। नतीजतन त्रिवेणी घाट और रामझूला सहित कई घाटों तक पानी भर आया।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें घाटों पर तैनात कर दी हैं। जवान न केवल हालात पर नज़र रख रहे हैं, बल्कि घाटों पर मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों तक भेजा जा रहा है। लाउड हेलरों से लगातार घोषणा कर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।
बीते तीन दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। इसका असर गंगा के जल स्तर पर भी पड़ा है। गंगा लगातार चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। त्रिवेणी घाट पर आरती घाट पूरी तरह से जल मग्न है। लगातार वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद जल स्तर बढ़ रहा है। मंगलवार को गंगा चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर 339.84 मीटर पर पहुंच गई थी। बुधवार को भी जल स्तर और बढ़ गया।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि गंगा का जलस्तर और अधिक बढ़ सकता है, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। निचले इलाकों और नदी तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।