जागरूकता को लेकर ग्राम कुंनाऊ गोहरी रेंज में वन विभाग द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन

यंमकेश्वर (कुनाऊं) ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज ग्राम कुंनाऊ के गोहरी रेंज में वन विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। वन क्षेत्राधिकारी गोहरी रेंज कुनांऊ श्री राजेश जोशी डिप्टी रेंजर ने ग्रामीणों को वन्यजीवों से बचाव व फायर सीजन में आग से बचाव के बारे में जागरूक किया ।साथ ही सांपो का घर के नजदीक दिखाई देने पर वन विभाग को सूचित करने को कहा गया है।
गोष्ठी में कुनाऊं गांव में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें विभाग द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि इस तरह की गतिविधियां होने पर विभाग अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्यवाही करेगा।
गांव में बाहरी लोगों को जमीन बेचने को लेकर ग्रामीणों ने रोष ब्यक्त किया।
इस मौके पर वनाधिकार समिति के अध्यक्ष डबल सिंह पयाल ने ग्रामीणों के दावो का जिक्र करके कहा कि प्रसाशन को भेजें दावों का अभी तक निस्तारण नहीं हुआ। जिससे कुनाऊं गांव को विकास की मुख्य धारा से जुडने में समस्या हो रही है।
इको विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप रावत ने भी ग्रामीणों की वन्य जीवों से सुरक्षा हेतु झाडी कटान की मांग के साथ गांव में चारों ओर शीशी कैमरा लगाने की मांग की, जिसके जबाब में वन्यजीव प्रतिपालक चित्रांजलि नेगी ने कहा कि इस बाबत बजट की ब्यवस्था कर,कार्य आरम्भ किया जायेगा। ग्रामीणों ने अपनी मांग में 14हेक्टेयर भूमी का सीमांकन करने की मांग भी उठाई।
इस मौके पर ग्रामीणों के साथ डिप्टी रेंजरश्री रमेशदत्त कोठीयाल जी फारेस्ट गार्ड श्री अर्जुन नेगी ग्राम प्रधान ग्राम सभा कोठार श्रीमती विनीता पयाल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता पयाल भूतपूर्व ग्राम प्रधान ग्राम सभा कोठार श्री नीरज पयाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पयाल ने किया।
