8 September 2024

9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस रही विजेता डीजीपी अभिनव कुमार ने 10 हजार नकद पुरस्कार की घोषणा की

0

देहरादून– 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस विजेता रही। शिक्षा विभाग दूसरे व यूजेवीएनल तीसरे नम्बर पर रहे।डीजीपी ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए 10 हजार देने की घोषणा की।

उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा देहरादून में आयोजित 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस की ओर प्रतिभाग करने वाली टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस टीम को शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 18 व 19 मई को बहुउद्देशीय बैडमिंटन हॉल देहरादून में आयोजित हुई थी। जिसमें राज्य की 42 टीमें/आइटीबीपी/ पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता को उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा तीसरी बार जीत प्राप्त की एवं उपरोक्त टीम के कप्तान जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी थे। जिनके नेतृत्व में पुलिस टीम विजय रही तथा द्वितीय स्थान शिक्षा विभाग एवं तृतीय स्थान यूजेवीएनएल रही।

इसके अतिरिक्त पुरुष युगल विजेता महेश कंडवाल एवं मनीष पांडे रहे। पुरुष एकल उपविजेता-युगल किशोर गौड, महिला एकल मका प्राची अवस्थी देहरादून, महिला युगल- मका काव्यांजलि एवं प्राची देहरादून रहे ।

पुलिस महानिदेशक ने 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रूपये का पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की है।

टीम स्पर्धा खिलाड़ी-1. जन्मेजय खंडूरी (IPS)- कप्तान 2. निरीक्षक अखिलेश सिंह- PTC नरेन्द्रनगर 3. SI (P/T) महेश कंडवाल- देहरादून 4. हेका मनीष पाण्डेय- हल्द्वानी 5.का युगल गौड –पौड़ी 6. R/C अभिनव-टिहरी 7. R/C आशीष बिष्ट- पिथौरागढ़ के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed