त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण का मतदान संपन्न, कोठार ग्राम पंचायत में पड़े 60%वोट

यमकेश्वर-पौड़ी – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण आज संपन्न हुआ ।एक तरफ बारिश का दौरा चल रहा था और दूसरी ओर वोटर गांवमे अपनी छोटी सरकार बनाने मे अपना उत्साह दिखा रहे थे। पंचायत प्रतिनिधि भी दिल थाम कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनमत में अपनी भागीदारी के कयास लगा रहे थे।
इस बार पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट में जिस तरह से दो जगह नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशियों का नाम अंकित होने का मामला गरमा रहा था। उसे देखते हुए पंचायत चुनाव पर कई कयास लगाए जा रहे थे।
लेकिन प्रदेश में पंचायत चुनाव का पहला चरण 24जुलाईको संपन्न होने के बाद आज दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
यमकेश्वर- प्रखंड में पड़ने वाले ग्राम सभा कोठार में भी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुये। पीठासीन अधिकारी बिक्रम सिंह ने बताया कि पंचायत भवन कोठार में शाम 4 बजे तक 52.78%मतदान हुआ। बारिश का मौसम होने के कारण मतदाता अपने मत मत का प्रयोग करने शाम 5बजे तक पहुंच रहे थे। जिससे शाम को मतदान की समाप्ति तक करीब 60%मतदान हुआ।
इस बार यहां से प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 6 प्रत्याशियों ने और जिला पंचायत सदस्य के लिए दो प्रत्याशीयों ने अपना भाग्य आजमाया ।