2 August 2025
weather-alert.jpg

उत्तराखंड के कई जिलों में कल से भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट,

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं कहीं भारी बारिश हो रही है, तो कहीं कहीं रिमझिम बारिश है। हालांकि, बारिश लगातार होने की बजाय रुक रुक कर हो रही है। इससे राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट है। आने वाले दिनों में तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति भी नजर आने वाली है। तेज बारिश से पर्वतीय जिलों में भूस्खलन के चलते सड़कें बार बार अवरुद्ध हो रही हैं। नदी और नालों का जल प्रवाह भी बढ़ रहा है। फिलहाल आज शनिवार दो अगस्त की सुबह राजधानी देहरादून में हल्की बारिश थी। बीच बीच में बारिश रुक भी रही है। इसी तरह की स्थिति राज्य के कई जिलों में बनी हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज दो अगस्त 2025 से लेकर पांच अगस्त 2025 तक राज्य के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गर्जन और बौछार के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावित है। छह अगस्त से आठ अगस्त तक अनेक स्थानों पर इसी तरह बारिश हो सकती है। ऐसे में बारिश के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने और संवेदनशील स्थानों पर रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कई जिलों में तीन दिन ओरेंट अलर्ट, अन्य दिन येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज दो अगस्त के लिे देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, बागेश्वर जिले के लिए कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सभी जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तीव्र दौर का येलो अलर्ट है। तीन अगस्त को देहरादून बागेश्वर, चार अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पांच अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ओरेंज अलर्ट है। शेष जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। छह अगस्त को राज्यभर में येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून का तापमान
शनिवार दो अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे देहरादून का तापमान अधिकतम सीमा 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इससे न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। तीन अगस्त से लेकर नौ अगस्त तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 27, 27, 24, 24, 27, 27, 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23, 23, 22, 23, 22, 23, 23 डिग्री रह सकता है। नौ अगस्त तक देहरादून में हर दिन बारिश संभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed