31 July 2025

अंकिता भंडारी हत्याकांड: सुनवाई पूरी, 30 मई को आएगा फैसला

0
IMG-20250520-WA0074

लगभग दो साल तक सुनवाई के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) में सोमवार 19 मई को सुनवाई पूरी हो गई है।अदालत 30 मई को मामले में फैसला सुना सकती है। इस बहुचर्चित हत्याकांड में अदालत के फैसले पर उत्तराखंड के साथ ही देश के लोगों की निगाहें टिकी हैं। .सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अभियोजन के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बचाव पक्ष की बहस का जवाब दिया।

उन्होंने अदालत में जवाब देते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष ने इस मामले की बखूबी साबित किया है। उन्होंने तीनों हत्यारोपियों को कठोरतम सजा देने की मांग की। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस व दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए 30 मई की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान तीनों हत्यारोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता संबंधित जनपदों की जेलों से अदालत में हाजिर हुए। बताते चलें कि 28 मार्च, 2023 से अंकिता हत्याकांड मामले की सुनवाई कोटद्वार स्थित एडीजे कोर्ट में शुरू हुई थी। करीब दो साल तक चले ट्रायल में अभियोजन पक्ष की ओर से विवेचक समेत 47 गवाह अदालत में परीक्षित कराए गए।

अंकिता भंडारी की हत्या 18 सितंबर 2022 को हुई थी। अंकिता वनंतरा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थीं, जहां उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। अंकिता का शव 24 सितंबर 2022 को उत्तराखंड पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा बरामद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed