27 December 2024

बेकाबू ट्रक की टक्कर से यूकेडी नेता समेत दो की मौत

0

ऋषिकेश। नटराज चौक के समीप बेकाबू ट्रक ने वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे राज्य आंदोलनकारी एवं उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दिल्ली का एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद चालक फरार हो गया, ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सभी लोग भाजपा नेता के बेटे के रिसेप्शन में शिरकत करने आए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है।

नटराज चौक से लगभग 100 मीटर आगे देहरादून हाईवे पर दो वेडिंग प्वाइंट हैं। इनमें से एक वेडिंग प्वाइंट में रविवार रात भाजपा नेता के बेटे का रिसेप्शन था। इस कारण वेडिंग प्वाइंट के बाहर कई वाहन खड़े थे और चहल-पहल भी थी। ऋषिकेश निवासी उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार (69), माजरी लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह (35) और रोहिणी दिल्ली निवासी जतिन भी रिसेप्शन में शामिल होने आए थे। बताया जा रहा है कि तीनों साथ में वेडिंग प्वाइंट से बाहर निकले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है। नटराज चौक से लगभग 100 मीटर आगे देहरादून हाईवे पर दो वेडिंग प्वाइंट हैं।

इनमें से एक वेडिंग प्वाइंट में रविवार रात भाजपा नेता के बेटे का रिसेप्शन था। इस कारण वेडिंग प्वाइंट के बाहर कई वाहन खड़े थे और चहल-पहल भी थी। ऋषिकेश निवासी उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार (69), माजरी लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह (35) और रोहिणी दिल्ली निवासी जतिन भी रिसेप्शन में शामिल होने आए थे। बताया जा रहा है कि तीनों साथ में वेडिंग प्वाइंट से बाहर निकले।

इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह पंवार अपनी कार में बैठने जाने लगे। गुरजीत सिंह उनके लिए कार का दरवाजा खोल रहे थे। तभी सीमेंट के कट्टों से लदा एक बेकाबू ट्रक वहां से गुजरा और वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े वाहनों को चपेट में लेते हुए त्रिवेंद्र सिंह पंवार, गुरजीत सिंह और जतिन को कुचल दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने गुरजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि त्रिवेंद्र सिंह पंवार की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। एम्स में चिकित्सकों ने त्रिवेंद्र सिंह पंवार को भी मृत घोषित कर दिया। जतिन की हालत भी गंभीर है, उसका एम्स में उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि रात में नो एंट्री के खुलने के इंतजार में कई ट्रक फ्लाईओवर के पास खड़े रहते है। यह ट्रक भी वहीं खड़ा था और नो एंट्री खुलने के बाद तेज रफ्तार में शहर की ओर आ रहा था। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ने के लिए आसपास के सभी थानों में सूचना दे दी गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

सीएम धामी ने जताया दुःख

उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed