1 August 2025

ज्ञानंदा स्कूल व आईएमए के तत्वावधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

0

देहरादून —

ज्ञानंदा स्कूल व आईएमए के सहयोग से आज रक्तदान शिविर का आयोजन बड़ों वाला के ज्ञानंदा स्कूल में किया गया। जिसमें  कई लोगों ने जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने के लिए अपना रक्तदान किया।

इस मौके पर  स्कूल के डायरेक्टर सूरज असवाल व उनकी पत्नी इरा डोरा भी  मौजूद थी।स्कूल में चलने वाले इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर सूरज असवाल ने बताया कि स्कूल की ओर से समय-समय पर इस तरह से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ,ताकि समाज में सहयोग की भावना बनी रहे उन्होंने कहा की जब कोई भी इंसान जिंदगी और मौत के बीच जीने की आस में रक्त  की कमी को महसूस करता है ,तब   रक्तदाताओं द्वारा दिया गया यही खून उन मरीजों के काम आता है और ज़िन्दगी को बचाता है। उन्होंने कहा कि जितना संभव हो सके सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।श्री असवाल ने कहा जिन्होंने भी आज रक्तदान  में अपना सहयोग दिया उनका आभार। इस मौके पर श्री असवाल की पत्नी ईरा डोरा  ने कहा कि  स्कूल प्रशासन का भी प्रयास रहता है की वह समाज के हित के लिए कुछ ना कुछ इस तरह के कार्यक्रमों का संचालन करें ताकि जो छात्र-छात्राएं स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनके दिल में भी सहयोग की भावना पैदा हो सके।

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती स्वाति उनियाल ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह से कार्यक्रम आयोजित करवायें जाते हैं।

जिससे सामाजिक सहयोग के साथ ही साथ छात्र छात्राओं का उज्जवल भविष्य भी बन सके। उन्होंने कहा आज का बच्चा  देश का कल का नागरिक है और उनका  शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा स्कूल प्रशासन की कोशिश है कि यहां पढने वाले सभी छात्र छात्राओं को सभी तरह की शिक्षा दी जाए,जिसके लिए स्कूल प्रशासन प्रतिबद्ध है।और यही कारण है कि आज क्षेत्र में ज्ञानंदा स्कूल अपनी पहचान रखता है। उन्होंने बताया कि स्कूल की चार ब्रांच हैं जो शहर के अलग अलग हिस्सों में स्थित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed