एक ही परिवार के 10 लोग पानी के तेज बहाव मैं बहे, तीन की मौत, और कई लापता, झरने के बीच नहाना पडा भारी
पुणे । पुणे के लोनावाला स्थित झरने के बीच मस्ती करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया. नतीजा यह हुआ कि एक ही परिवार के 10 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी किसी तरह बचाए गए हैं। कुछ अब भी लापता हैं। पुणे में मौत वाली मस्ती का खौफनाक वीडियो सामने आया है। 7 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मस्ती के बीच मौत अचानक आई और अपने साथ कई जिंदगियों को लेकर चली गई।
लोनावला के पहाड़ी इलाके में स्थित झरने के पास कुछ लोग बारिश का आनंद लेने पहुंचे थे। इनमें से एक अंसारी परिवार भी शामिल था. भुशी बांध के पास जलाशय में यह परिवार पानी के साथ मौज-मस्ती कर रहा था। उन्हें कहां पता था कि यह मौज-मस्ती उनमें से कुछ की जिंदगी की यह आखिरी मस्ती होगी। रविवार को अचानक भुशी बांध के पास झरना में फ्लैश फ्लड आया और पानी के तेज बहाव में परिवार के सभी लोग बह गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी देर तक वे मौत के साथ जंग लड़ते रहे. झरने के बाहर लोग भी उन्हें बचाने की जद्दोजहद करते दिखे। मगर उनकी एक भी तरकीब काम न आई और वे सभी पानी के तेज बहाव में बह गए। जैसे-तैसे कुछ को बचाया गया, मगर 3 लोगों की मौत हो गई।
पानी के बहाव में बहने वाला यह परिवार पुणे के हडपसर क्षेत्र के सैयद नगर का रहने वाला है। परिवार के 16-17 सदस्य रविवार को पिकनिक मनाने गए थे। उन्हें कहां पता था कि उनकी पिकनिक ऐसी होगी कि जिंदगी भर इस शब्द से उन्हें नफरत हो जाएगी. पिकनिक मनाने ये लोग किराए के बस से पहुंचे थे। अंसारी परिवार के सदस्य भुशी बांध के पास झरना देखने गए थे, मगर इलाके में भारी बारिश के कारण पानी के तेज बहाव में बह गए. हैरानी की बात यह है कि रविवार को 50,000 से अधिक लोग घूमने के लिए लोनावाला पहुंचे थे। इनमें से कई लोग पानी के बीच में मौज-मस्ती कर रहे थे।
मानसून के दौरान बांध और झरने में पानी का बहाव तेज हो जाता है। पर्यटकों को ऐसी जगहों से दूर रहने की चेतावनी जारी की जाती है. पर्यटक कई बार इन चेतावनियों को अनदेखा करते हैं। हादसा होने के बाद कुछ देर के लिए सहम तो जाते हैं, मगर बाद में फिर मौज-मस्ती के लिए वैसी ही हरकत करते हैं।