27 December 2024

तापमान बना रहा रिकॉर्ड,शुक्रवार 31 मई को दून का अधिकतम तापमान सात डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 43.2 दर्ज किया गया

0

शुक्रवार 31 मई को दून का अधिकतम तापमान सात डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 43.2 दर्ज किया गया। 31 मई को कभी भी दून में पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं गया, लेकिन 157 साल पहले इस तापमान की इस बार भी बराबरी हुई है। मौसम विभाग एक जनवरी 1867 से देहरादून में तापमान की गणना कर रहा है। इसमें 43.2 डिग्री मई में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। इस दिन 157 साल पहले 1867 को 43.2 डिग्री तापमान था। इसकी इस बार बराबरी हो चुकी है। इसके आधार पर सबसे पहले गर्मी ने साल 1988 में रिकॉर्ड तोड़ा था। इस साल 31 मई को दून का अधिकतम तापमान 42.8 दर्ज किया गया था। इसके बाद साल 2012 में 43.1 रिकॉर्ड किया गया था। 31 मई 2024 को गर्मी ने 157 साल पहले से तापमान की बराबरी की और पारा 43.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, देहरादून में जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर 43.5 डिग्री तापमान रिकार्ड हुआ। ऐसे में पिछला रिकॉर्ड भी टूटता नजर आ रहा है।

मौसम का हाल
शनिवार एक जून को देहरादून सहित राज्य के कई इलाकों मे धूप और बादलों के बीच आंख मिचौनी चल रही है। घर में उमर भरी गर्मी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तराखंड के सभी जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, ऐसा पूर्वानुमान पिछले दो माह से पर्वतीय जिलों में तो सटीक बैठ रहा है। मैदानी इलाकों में पूर्वानुमान के उलट मौसम हो रहा है।

मौसम का पूर्वानुमान
दो जून को हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले को छोड़कर कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तीन जून से लेकर पांच जून तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पहले कुछ जगह बारिश होगी। धीरे धीरे अनेक जगह और इसके बाद अधिकांश जगह बारिश की संभावना है। छह जून से सात जून तक बारिश में कमी दर्ज की जा सकती है।

पांच दिन का अलर्ट

मौसम विभाग ने एक जून से लेकर पांच जून तक राज्य के सारे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश प्रभावित जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। बारिश के तीव्र दौर चलेंगे। झोंकेदार हवाएं चलेंगी। मैदानी इलाकों में जहां बारिश नहीं होगी, वहां हीट वेव चलेगी।

तापमान की स्थिति
शनिवार एक जून की पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे देहरादून का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 39 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है। दो जून से लेकर आठ जून तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 38, 39, 37, 37, 38, 39, 40 डिग्री रहने की संभावना है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 25, 26, 26, 24, 25, 26, 26 डिग्री रहने की संभावना है। आठ जून को छोड़कर सारे दिन देहरादून में कहीं कहीं बादल भी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed