29 January 2026

वाहन ओवरटेक को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झडप में बदला, पुलिस ने किया काबू

0
IMG-20260129-WA0249

श्रीनगर (पौड़ी):  पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में दिल्ली से आए पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच वाहन ओवरटेक को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। अदिति वेडिंग प्वाइंट के पास हुई इस घटना ने कुछ समय के लिए इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया। भीड़ बढ़ती देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पर्यटक कथित तौर पर गलत दिशा में वाहन चला रहे थे, जिस पर स्कूटी सवार स्थानीय युवाओं ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई और कुछ ही देर में हाथापाई तक पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

मामला श्रीनगर कोतवाली पहुंचते ही पहले से आक्रोशित भीड़ ने पर्यटकों का विरोध शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद क्षेत्र में शांति बहाल हुई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, घटना में प्रयुक्त दोनों वाहन—DL 4 CBE 8961 और DL 11 CE 3638—को सीज कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष पुष्टि की जा सके।

गिरफ्तार आरोपी:

  • अजय उबास (27), निवासी: पुरखुर्द, बवाना, दिल्ली
  • अभिषेक कौशिक (27), निवासी: प्रहलादपुर बांगर, शाहबाद डेरी, दिल्ली
  • विपिन मंद्रवाल (27), निवासी: भानियावाला, डोईवाला, देहरादून
  • विशाल वत्स (25), निवासी: निठारी, अमन विहार, दिल्ली
  • आकाश डबास (26), निवासी: लाडपुर, कंजावला, दिल्ली
  • सागर (26), निवासी: कंजावला, दिल्ली
  • मनीष (25), निवासी: छोटूराम पार्क, प्रहलादपुर, शाहबाद डेरी, दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed